सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को लेकर भाजपा में नही बन पाई सहमति

हंगामेदार रही निगम सदन की बैठक, मुद्दों पर जमकर हुई बहस

फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद की निगम सदन बैठक आज महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी वार्डों के पार्षदों ने सहभागिता की।  बैठक में महापौर के पहुंचने पर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा सहित अन्य वरिष्ठ निगम अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। निगम सदन की बैठक में पहुंचे सभी सम्मानित पार्षदगण का निगम सचिव डॉ विजयपाल यादव ने स्वागत किया। बैठक में महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने पार्षद को अपने अपने वार्ड की समस्याओं को रखने के लिए अनुमति देते हुए बैठक की शुरुआत की। सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं का जिक्र किया और फरीदाबाद के विकास पर चर्चा की। निगम फरीदाबाद 46 वार्डों का है इसके साथ ही तीन सरकार द्वारा नॉमिनेट पार्षद गण के साथ मिलकर शहर का विकास किया जाएगा। महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि वार्ड स्तर पर नागरिक सहभागिता को सशक्त बनाने, स्थानीय समस्याओं की पहचान, विकास आवश्यकताओं के सुझाव, सरकारी योजनाओं की निगरानी तथा नागरिक शिकायतों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

इसके अलावा महापौर  ने सभी पार्षदगण को आश्वासन दिया कि विभिन्न वार्डों में पानी आपूर्ति, सीवर, सडक़, नालों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, पार्क, सामुदायिक भवन और सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रस्तावों पर अधिकारियों द्वारा तेज गति के साथ कार्य करवाया जाएगा। बैठक में पहुंचे सभी सम्मानित पार्षद गणों का महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे फरीदाबाद के विकास के लिए हमेशा सभी को साथ लेकर कार्य करेंगी। महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी द्वारा दिए गए सम्मान पर सभी पार्षदगण में भी उनका धन्यवाद जताया। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी,जॉइंट कमिश्नर एसवीर सिंह,जॉइंट कमिश्नर करण सिंह सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।

You might also like