अग्रवाल महाविद्यालय के छात्र इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

फरीदाबाद। अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में साबित करेंगे। 3 से 7 फरवरी  को अंबाला की महर्षि मारकंड़ेश्वर यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रहे नॉर्थ सेंट्रल जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में अग्रवाल महाविद्यालय की प्रतिभागिता बढ़ चढक़र रहेगी। थिएटर का पूरा सेक्शन जिसमें वन एक्ट प्ले हिन्दी, स्किट, माइम और मिमिक्री की प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर हिस्सा लेंगे। अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता और महासचिव श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी ने छात्रों की तैयारी और अभ्यास का जायजा लिया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के लिए ये निसंदेह गर्व का विषय है कि हमारा महाविद्यालय थिएटर सेक्शन के सभी इवेंट्स में एमडीयू रोहतक का प्रतिनिधित्व कर इंटर यूनिवर्सिटी में भाग लेगा।

महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार गुप्ता और कॉलेज की कल्चरल कमेटी की कन्वीनर डॉ0 सुप्रिया ढांडा ने विद्यार्थियों को इंटर यूनिवर्सिटी लेवल तक पहुंचने के लिए बधाई दी और प्राचार्य डॉश संजीव गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय के लिए ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और इसका श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है, हमारे छात्रों ने पहले जोनल और इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन कर अनेक पुरस्कार जीते और अब इंटर यूनिवर्सिटी के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन कई घंटे अभ्यास कर रहे हैं और महाविद्यालय का पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है ।

कालेज की कल्चरल कमेटी की कन्वीनर डॉश सुप्रिया ढांडा ने कहा कि प्रतियोगिता के जरूरी नियम, दिशा निर्देश से सभी प्रतिभागियों को अवगत करा दिया गया हैं और उनकी पूरी टीम, प्रतिभागी और सभी कलाकार पूरी मेहनत और लगन से कई कई घंटे, एक्सपट्र्स के दिशा निर्देशन में अभ्यास कर रहे है जिससे की प्रतिस्पर्धा में कोई कमी न रह जाए। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) ने अपने से जुड़ी सभी यूनिवर्सिटीज को अलग अलग जोन में बांटा हुआ है, कुल आठ जोन है। हरियाणा,यूपी और दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटीज एआईयू के नॉर्थ सेंट्रल जोन में आती है जिनका इंटर यूनिवर्सिटी 3 से 7 फरवरी को अंबाला के मुलाना स्थित महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी में होगा। अपने अपने जोन में विजयी टीम आगे फिऱ नैशनल यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे ।

You might also like