भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देगा पाली गांव : धर्मवीर भड़ाना

फरीदाबाद। खेल को बढ़ावा देने के लिए  हमारी सरकार लगातार काम कर रही है ताकि हर गांव, हर शहर से नए खिलाड़ी निकलें और तिरंगा पूरी दुनिया में लहराएं। ये विचार फरीदाबाद भाजपा उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने गांव पाली में खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर पुरस्कार वितरित करने के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों से पाली सहित आस -पास के तमाम गांवों से अच्छे खिलाड़ी उभरकर आ रहे हैं और तमाम खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में पदक जीत फरीदाबाद का नाम रोशन कर रहे हैं।  धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि पाली गांव के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कई महीने से अपना खजाना खोल रखा है और अब तक दो करोड़ रूपये दे चुके हैं।  उन्होंने कहा कि यहां के विधायक सतीश फागना भी गांव का ख़ास ध्यान रख रहे हैं।

गांव के लोगों की तरफ से मैं मंत्री जी और विधायक जी का आभार जताता हूँ।  उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाली गांव के कई और खिलाड़ी फरीदाबाद का नाम रोशन करेंगे। यहाँ से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी निकलेंगे क्यू कि यहाँ के युवा कई खेलों में जमकर पसीना बहा रहे हैं।   ग्रामीणों ने भी धर्मवीर भड़ाना का जोरदार स्वागत किया और कहा कि आप हमेशा गांव के खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने पहुँचते हैं और खिलाडियों का मान सम्मान करते हैं। इस मौके पर उप सरपंच मलखान सिंह,  रघुनाथ मेंबर,  जिले सिंह,  रतन पहलवान,  रतन महाशय जी,  अनुज पहलवान,  राजपाल पहलवान,  रविंदर,  भूपेंद्र,  चरणी , ज्ञानी , विकास,  नवीन,  विनोद मेंबर,  अरुण मेंबर सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

You might also like