बेटी ने नहीं लिखी 50 तक गिनती तो पिता ने कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। एक कलयुगी पिता ने अपनी साढ़े चार साल की मासूम बच्ची की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने 50 तक गिनती नहीं लिखी। शुक्रवार को क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने आरोपी पिता कृष्णा जैसवाल (31) निवासी गांव खेरटीया जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश हाल किराएदार गांव झाड़सेंतली को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता अनुसार गांव झाडसेंतली निवासी एक महिला ने थाना सेक्टर 58 में दी अपनी शिकायत में बताया कि 21 जनवरी को उसके पति कृष्णा जैसवाल ने उसकी साढे चार वर्षीय बेटी की पीटकर हत्या कर दी, जिस संबंध में थाना सेक्टर 58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।  पूछताछ में सामने आया कि दोनों पति-पत्नी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। दिन में पत्नी काम करती थी और रात को वह ड्यूटी पर जाता था। दिन के समय अपने बच्चों की देखरेख आरोपी ही करता था। वह अपनी बेटी को घर पर ही पढ़ाता था। 21 जनवरी को आरोपी ने अपनी बेटी को 50 तक गिनती लिखने के लिये दी थी, परंतु लडक़ी नही लिख पाई, जिस पर गुस्सा में आकर उसने अपनी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी को आज अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You might also like