25 जनवरी को होगा सुषमा स्वराज कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

- पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को बैज पहनाकर किया जाएगा सम्मानित

फरीदाबाद । उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय एवं माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी को सुबह 10 बजे सुषमा स्वराज राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में युवाओं को मतदान के महत्व एवं लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करेंगे।

जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना और मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को सम्मानित करने हेतु उन्हें विशेष बैज पहनाए जाएंगे, ताकि वे स्वयं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा महसूस कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व, मतदाता अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक सरल, रोचक और प्रभावशाली माध्यम के रूप में संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

इसके अतिरिक्त “माय भारत – माय वोट” थीम पर एक पदयात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भाग लेंगे। यह पदयात्रा युवाओं को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य करेगी।

जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना एवं लोकतांत्रिक सहभागिता को सशक्त बनाना है। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को भाग लेने की अपील की।

You might also like