फरीदाबाद में धूमधाम से निकाली गई भव्य राम रथ यात्रा
रामरथ यात्रा का शहर में श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत
फरीदाबाद। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एन.एच.दो स्थित के ब्लॉक के हनुमान मंदिर परिसर से भव्य रामरथ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ मनीषी ज्ञानाचंद जी महाराज ने किया। इस अवसर पर विधायक धनेश अदलक्खा, मुख्यमंत्री के मीडिय़ा सलाहकार राजीव जेटली, मेयर प्रवीण बत्रा, पूर्व मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, धर्मवीर भड़ाना, श्याम सुन्दर कपूर, विहिप के नेता रमेश गुप्ता, संजय शर्मा, पार्षद सुमन बाला, हरिकृष्ण गिरोटी, सरदार जसवंत सिंह, मनोज नासवा, एडवोकेट संदीप सेठी, ललित गौसाईं, मुनि राज जी महाराज के अलावा विभिन्न मंदिरों के प्रधान, बाजारों के प्रधान, धार्मिक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने रामरथ यात्रा में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें
विधायक धनेश अदलक्खा ने राम मंदिर में विराजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में लोग अपने घरों में घी का दीपक जला रहे है। अब लोग भगवान की भक्ति में लीन हो रहे है। पहले नव वर्ष में लोग गोवा व क्लबों में जाकर जश्न मानते थे लेकिन अब वह वृन्दावन, खाटूश्याम, बरसाना, अयोध्या, महाकाल व काशी मंदिर में जाकर नव वर्ष मना रहे है।
भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष एवं मंदिर सेवादार राजन मुथरेजा, मंदिर प्रधान श्याम सुन्दर मुथरेजा व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर लखानी धर्मशाला, भाटिया सेवक समाज, इंडिया कालेज, एक-दो का चौक, एक नम्बर बाजार, आर्य समाज रोड़, बीकानेर स्वीट्स हाऊस, बीके चौक, सलूजा पैट्रोल पम्प, एन.एच.पांच बाजार, निरंकारी चौक, चार-पांच का चौक, डीसीपी कार्यालय चौक, चिमनी बाई चौक, प्रयास मेडिकल चौक, दो-तीन का चौक होते हुए वापिस हनुमान मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। यात्रा मार्ग में 75 के करीब श्रद्धालुओं ने स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण कर रहे थे। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहले जय श्रीराम का जयघोष करते चल रहे थे। यात्रा में भगवान श्रीराम, शिव पार्वती व सिन्दूरी हनुमान की झांकियां लोगों का मन मोह रही थी। दस से अधिक डीजे व बैंड रामधुन बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे थे।
