‘मन की बात’ में देश की जनता को बहुत बड़ी जानकारी देते हैं पीएम मोदी : धर्मवीर भड़ाना

फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2026 के पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया । फरीदाबाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष भड़ाना ने अपने दफ्तर पर पाली गांव के सरपंच रघुवीर सिंह और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी सहित दर्जनों लोगों के साथ कार्यक्रम को ध्यान से सुनने के बाद कहा कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से देश को बहुत कुछ बताते हैं। आज के मन की बात में पीएम मोदी ने बाजरे के लड्डू का जिक्र किया और फायदे इसके बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आधे घंटे में देश की जनता को बहुत बड़ी जानकारियां इस माध्यम से लगातार दे रहे हैं। धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस, मतदाता दिवस समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया और कहा  कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में हम सभी पर एक बड़ी जिम्मेदारी है, वह है गुणवत्ता पर जोर देने की।

चलता है वाला युग चला गया। इस वर्ष हम पूरी ताकत से गुणवत्ता को अहमियत दें और हम सिर्फ गुणवत्ता पर ध्यान दें। हम जो भी बना रहे हैं, उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने का संकल्प लें । भारतीय उत्पादों की पहचान ही गुणवत्ता होनी चाहिए। मन की बात सुनने के बाद भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी अपने पहले कार्यकाल से ही स्टार्टअप इंडिया पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और आपके कार्यक्रम में भी उन्होंने इसके बारे में जिक्र किया । पीएम मोदी देश के युवाओं का विशेष ख्याल रखते हैं जो बहुत ही खुशी की बात है । इस मौके पर पाली क्रेशर जोन के महासचिव हरीश मित्तल, सुभाष गोयल, फ़ज्जर कुमार,  श्यामवीर भड़ाना,  विनोद भडाना, सागर, शिव ओम, राधिका, गीता,  सविता, प्रमोद कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

You might also like