77वें गणतंत्र दिवस समारोह में आरती सिंह राव फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज
- सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल थाने के पास हेलीपैड ग्राउंड में समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण : डीसी आयुष सिन्हा
फरीदाबाद । जिला मुख्यालय फरीदाबाद में 26 जनवरी, सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का भव्य आयोजन सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल थाने के पास हेलिपैड ग्राउंड में किया जाएगा। इस गरिमामयी समारोह में हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सुश्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। समारोह को लेकर आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
डीसी आयुष सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, अनुशासित एवं जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य मंत्री सुश्री आरती सिंह राव हेलीपैड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी तथा भव्य मार्च-पास्ट की सलामी लेंगी। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सेक्टर-12 वॉर मेमोरियल स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर आज़ादी के आंदोलन तथा देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगी हरियाणा की विविधता
डीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं एवं देशभक्ति की भावना की जीवंत झलक देखने को मिलेगी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीतों, लोक नृत्य, समूह गान एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित मार्च-पास्ट में हरियाणा पुलिस टुकड़ी (पुरुष), हरियाणा पुलिस टुकड़ी (महिला), हरियाणा होमगार्ड टुकड़ी, एनसीसी सीनियर की टुकड़ी, भारतीय स्काउट की टुकड़ी और प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ियाँ शामिल होंगी।
कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
डीसी ने बताया कि राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक सरोकारों पर आधारित विभागीय झांकियां भी समारोह का विशेष आकर्षण रहेंगी। झांकियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास की दिशा को प्रभावी ढंग से आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
उपमंडल स्तर पर भी होंगे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम
डीसी आयुष सिन्हा ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी जिला में उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ उप-मंडल में गणतंत्र दिवस समारोह बल्लभगढ़ स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा जहां पूर्व मंत्री व विधायक मूलचंद शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी प्रकार बड़खल उपमंडल में एनआईटी-01 स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़खल विधायक धनेश अदलखा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
