फरीदाबाद जिले के 877 बूथों पर सुना गया ‘मन की बात’ का 130 वां एपिसोड
- राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देता है ‘मन की बात’ कार्यक्रम : पंकज पूजन रामपाल
फरीदाबाद । भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सिर्फ रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता से सीधे संवाद का सशक्त माध्यम है। यह राष्ट्र निर्माण, राष्ट्र सेवा और सकारात्मक सोच की प्रेरणा देता है। ‘मन की बात’ के माध्यम से जनता को नई-नई जानकारियाँ व ऊर्जा मिलती है, और जनता प्रधानमंत्री से सीधा जुड़ाव महसूस करती है।
श्री रामपाल ने आगे कहा कि आज हर भारतवासी गर्व के साथ कहता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ भारत को जो दूरदर्शी नेतृत्व मिला है, उससे भारत सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध हो चला है। श्री रामपाल ने आगे कहा कि आज हर भारतवासी गर्व के साथ कहता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ भारत को जो दूरदर्शी नेतृत्व मिला है, उससे भारत सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध हो चला है।
यह भी पढ़ें
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 178 पर स्थित भाजपा जिला कार्यालय “अटल कमल” पर होडल से विधायक हरेन्द्र रामरतन, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष एससी मोर्चा एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान, पूर्व महापौर सुमन बाला, चेयरमेन विजय लोहिया, नरेन्द्र जैन, प्रभा सोलंकी, सौभाग्य लक्ष्मी, विमल खंडेलवाल, राजन, संदीप अधाना, महेश पाहुजा, राजमदान, सचिन गुप्ता, संजय साह व एससी मोर्चा जिला टीम के साथ-साथ भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का श्रवण किया। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने अपने निवास पर परिजनों के साथ कार्यक्रम सुना।
श्री रामपाल ने बताया कि फरीदाबाद जिले के सभी 877 बूथों पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों—केंद्रीय मंत्री एवं सांसद चौ.कृष्णपाल गुर्जर, मंत्रीगण, विधायकगण, पार्षद, सरपंच तथा संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर एकत्र होकर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना और प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा प्राप्त की। ज़िला अध्यक्ष ने बताया कि ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा हैं। उन्होंने भारत के युवाओं और तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की सराहना की, साथ ही तमसा नदी के पुनर्जीवन, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति, मलेशिया के तमिल स्कूल, गुजरात की कम्युनिटी किचन और अरुणाचल में स्वच्छता अभियान जैसी पहलों की भी सराहना की।
