गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, कर्तव्यों की याद दिलाने का दिन : आरती राव
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने झंडा फहराया
फरीदाबाद। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, मार्च-पास्ट का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रप्रेम की भावना को और सशक्त किया। समारोह से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने टाउन पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर वीर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके अदम्य साहस व सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा में शहीदों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
आरती राव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि यह हमें संविधान में निहित मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने वाला महत्वपूर्ण दिवस है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिसने देश को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल सिद्धांतों पर आधारित एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके बलिदानों के कारण ही आज हम स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, डॉ. राजेंद्र प्रसाद सहित असंख्य महापुरुषों के संघर्ष और त्याग ने भारत को आजादी दिलाई और एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी।
यह भी पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के साथ-साथ अंतरिक्ष विज्ञान में भी ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की हैं। चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर यान उतारने वाला विश्व का पहला देश बन गया है, जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राज्य ने सामाजिक और आर्थिक विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणावासियों के योगदान को सम्मान देने के लिए अंबाला में स्वतंत्रता संग्राम स्मारक का निर्माण किया गया है, जबकि महेंद्रगढ़ जिले के गांव नसीबपुर में शहीद राव तुलाराम की स्मृति में स्मारक निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनका देश के अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवा आज भी सेना में भर्ती होना गौरव की बात मानते हैं और भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है। उन्होंने शहीद सैनिकों और अर्धसैनिक बलों के जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। युद्ध में शहीद हुए सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के जवानों और अग्निवीरों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपये की गई है। इसके अतिरिक्त, अग्निवीरों को सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है तथा शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर फरीदाबाद के मंडल आयुक्त संजय जून, डीसी विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल, एडीसी सतबीर मान, सीटीएम अंकित कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, डीआईपीआरओ मूर्ति दलाल, जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे।
