सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय का प्रतीक है महात्मा गांधी का जीवन : बलजीत कौशिक
जिला कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांपूर्वक मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
फरीदाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 78वीं आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सैक्टर-9 में पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने की। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष श्री कौशिक ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें
उन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने के साथ-साथ समाज में समानता और भाईचारे का संदेश दिया। आज भी गांधी जी के विचार देश और समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी का संघर्ष और बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा है और कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा करती रहेगी। श्री कौशिक ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का प्रयास करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का नाम बदलकर वीबी जी राम जी कर दिया। साथ ही कई और बदलाव करते हुए इतिहास को भी खत्म करने का प्रयास भाजपा कर रही है, लेकिन कांग्रेस इस औछी हरकत पर चुप नहीं बैठेगी और गांव से लेकर शहर, सडक़ से लेकर संसद तक वह इस लड़ाई को लड़ेगी।
श्री कौशिक ने कहा कि राष्ट्रपिता के दिखाए मार्ग व उनकी नीतियों का सभी को लोगों को अनुसरण करना चाहिए वहीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डा. एस.एल. शर्मा, विनोद कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगरा, पूर्व पार्षद राजेंद्र चपराना, मास्टर ऋषिपाल,चुन्नू राजपूत, बाबूलाल रवि, संजय सोलंकी, अशोक रावल, वेद प्रकाश यादव, गौरव ढींगड़ा, रेनू चौहान, मुकेश डागर, हेम डागर, सुरेश बेनीवाल, देवेंद्र दीक्षित, अनुज शर्मा, ललित बंसल, राजा सैनी, एन के शर्मा, विकास फागना, प्रेम यादव, नसीमा शेख, राजकुमार यादव, सीमा, मोहसिन खान, जय भगवान शर्मा, वेदराम शर्मा, रमेश सरपंच, हातिम अधाना, हब्बन खान, आजाद कुरैशी, प्रीतम प्रधान, महेश बंैसला, पंकज, रविदत्त शर्मा, शैलेंद्र, मंगत शर्मा सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
