प्रीपेड टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी, पांच आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। प्रीपेड टेलीग्राम टास्क के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने खाताधारक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर-7 निवासी एक महिला ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में बताया कि पिछले दिनों उसके व्हॉट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें पार्ट टाईम जॉब के लिये ऑफर दिया गया था। फिर उसके व्हॉट्सएप पर एक लिंक भेजकर 5 स्टार रेटिंग करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोडा गया। जहा ठगो द्वारा उससे प्रीपेड टेलीग्राम टास्क में अलग-अलग ट्रांजेक्शंस में कुल दो 79 हजार रुपये निवेश करवाये गये। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस संबंध में साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने समेश(20), अवदेश(21) व हिमांशु(19) निवासी जिला झुंझुनू राजस्थान को झुंझुनू  से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी समेश मामले में खाताधारक है जिसने अपना खाता अवदेश को और अवदेश ने यह खाता हिमांशु को दिया था। समेश व अवदेश 12वीं पास वहीं हिमांशु बी.ए की पढाई कर रहा है। खाते में ठगी के एक लाख 16 हजार 400 रुपये आये थे। सभी आरोपितों को आज अदालत में पेश कर समेश को जेल, अवदेश व हिमांशु को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दूसरे मामले में सेक्टर 85 निवासी एक महिला ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में बताया कि जनवरी 2025 में उसके व्हॉट्सएप पर एक अंजान नंबर से मेसेज आया जिसमें टास्क पुरा कर पैसे कमाने का विज्ञापन था। फिर उसे प्रीपेड टास्क में पैसे निवेश करने बारे कहा गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने प्रीपेड टास्क में कुल दो लाख 27 हजार  रुपये निवेश किये।

जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस संबंध में साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।  मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने अशोक कुमार(47) व अरुण(21) निवासी जिला सीकर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अशोक खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे अरुण को दिया था व अरुण ने यह खाता आगे ठगो को दिया था। दोनों आरोपी अनपढ है व गाना बजाने का काम करते है। खाते में ठगी के 38 हजार रुपये आये थे। दोनों आरोपितों को आज अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You might also like