सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला आज से होगा सोलो सिंगिंग एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद । हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से 39वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला-2026 के अंतर्गत सोलो सिंगिंग एवं डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ को समर्पित होगी। यह सांस्कृतिक प्रतियोगिता 1 फरवरी से 5 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन सूरजकुंड मेले की छोटी चौपाल में किया जाएगा।

सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए खुली प्रतियोगिता :
सोलो सिंगिंग एवं डांस प्रतियोगिता सभी के लिए खुली है। इसमें शास्त्रीय, लोक, देशभक्ति, बॉलीवुड और फ्यूजन शैलियों में प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा।

आकर्षक पुरस्कार किए जाएंगे प्रदान :
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, यह प्रतियोगिता नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करने और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने संगीत एवं नृत्य प्रेमियों से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर देशभक्ति, कला और संस्कृति के इस उत्सव का हिस्सा बनें और सूरजकुंड मेले की सांस्कृतिक गरिमा को और ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।

You might also like