स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड गेम्स मे गोल्ड जीतने पर ब्लॉक डी सेक्टर 10 के निवासियो ने दी बधाई

फरीदाबाद, 01 जुलाई। स्पेशल ओलिंपिक वर्ल्ड गेम्स बर्लिन जर्मनी -2023 में मकान न० 73/आई ब्लॉक सेक्टर-10 के रहने वाले मदन गोयल,सुमन गोयल की बेटी आंचल गोयल ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा से 15 एथलीट ने भाग लिया था आँचल गोयल के पदक जीतने पर पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने आंचल के पदक जीतने पर  घर जाकर बधाई दी और शाल ओढ़ाई।दोनों जनप्रतिनिधियों ने आंचल का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बेटी की इस उपलब्धि के लिए स्वजन ने भी काफी मेहनत की है।
अब बेटी अन्य बच्चों को पदक लाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। सेक्टरवासियों ने भी बेटी आंचल का हौंसला बढ़ाया। वशिष्ठ ने कहा की बेटी ने पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।क्रैशर ज़ोन के प्रधान मुकेश यादव ने कहा प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों की हर तरीक़े से मदद की जा रही जिसकी वजह से खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन कर सके।इस मौके पर आर डब्ल्यूए की प्रधान सुजाता यादव,राजेश्वर गोयल, पवन गोयल,शशि गोयल,रेखा गुप्ता,मनीष गोयल, खेमचंद गर्ग, केशव यादव, प्रणव मौजूद थे।
You might also like