विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों के साथ किया वाईएमसीए रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण

समय पर गुणवत्तायुक्त निर्माण पूरा करने के दिए अधिकारियों को निर्देश
फरीदाबाद फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने निर्माणाधीन वाईएमसीए रोड का अधिकारियों का साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों से समयबद्ध सीमा में गुणवत्तायुक्त निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने निर्माण में जो खामियां पाई गईं उसे भी ठीक करनेके निर्देश दिए। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सडक़ निर्माण कार्य के साथ-साथ बन रहे डे्रनेज सिस्टम को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान एफएमडीए के अधिकारी, भाजपा जिला सचिव मुकेश अग्रवाल व सिही मंडलाध्यक्ष नीरज मित्तल भी मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वाईएमसीए रोड का निर्माण काफी तेज गति से किया जा रहा है तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता बरकरा रहे, इसके लिए वे समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण भी कर रहे हैं और जो भी कमी पाई जाती है, उसे लेकर संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं। इसी कड़ी में आज भी वाईएमसी सडक़ के दौरे के साथ-साथ अन्य कार्यों का भी जायजा लिया गया। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बरसात के समय में सडक़ों पर जलभराव की स्थिति न हो और सडक़ न खराब हो इसके लिए सडक़ के साथ-साथ डे्रनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। जिसके तहत सैक्टर-8-9 की डिवाइडिंग पर भी डे्रनेज बनाया जा रहा है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज सडक़ निर्माण के साथ-साथ जो अन्य कार्य चल रहे हैं उन्हें लेकर संबंधित ठेकेदार व एफएमडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ड्राइंग के अनुरूप ही निर्माण कार्य पूरा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि डे्रनेज और सडक़ के बीच में जो जगह होगी, वहां टाइल लगा दी जाएंगी ताकि लोगों को पैदल चलने का स्थान अधिक मिल सके। साथ ही विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सैक्टर-9 में कृष्णा आटा चक्की के समीप उखड़ी हुई सडक़ को लेकर भी निर्णय लिया गया कि इस सडक़ को नए सिरे से बनाया जाए ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनके क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तायुक्त विकास मिले, इसे अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वह समय-समय पर अधिकारियों के साथ चल रहे विकास कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और कोई खामी पाए जाने पर उसे दूर करने के भी निर्देश साथ-साथ अधिकारियों को दिए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button