फरीदाबाद के सारण गांव के सरकारी स्कूल में  पहुंची “विकसित भारत संकल्प यात्रा”

विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में लोग सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं लेने के लिए ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर करवा रहे हैं अपलोड

फरीदाबाद, 08 दिसम्बर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत आज शुक्रवार को सारण गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पहुँचने पर वहां के निवासियों ने यात्रा वाहन का भव्य स्वागत किया। जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में लोग सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं लेने के लिए ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर अपलोड करवा रहे हैं। निवर्तमान पार्षद बीर सिंह नैन ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया,साथ ही उन्होंने लोगों  की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
   उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल द्वारा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से हर परिवार की आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित करके स्वरोजगार के लिए प्रदेश में 50 हजार लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। वहीं कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियों में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले बी.पी.एल. परिवारों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। वहीं अंत्योदय परिवार के उम्मीदवार को  सरकारी नौकरियों की भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, जिसका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को जोड़ना है। पिछले साढ़े नौ सालों में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में  सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, तो उन्हें योजनाओं और परियोजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।
इन सुविधाओं का मौके पर मिल रहा है ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर अपलोड व्यवस्था:-
विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। वहीं एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।
स्टॉल का किया अवलोकन :
निवर्तमान पार्षद बीर सिंह नैन ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, स्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गया, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बीर सिंह नैन, शेर सिंह भाटिया, एमसीएफ के कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, मनोज अरोड़ा, महेंद्र सिंह नरवाल, रमेश विष्ठ, अश्वनी रस्तोगी, मानिक नागर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के  अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button