जिलास्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आज से प्रारम्भ

फरीदाबाद। बैडमिंटन हॉल, के एल मेहता दयानंद स्कूल सेक्टर-16 में ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के तत्वावधान में दो दिवसीय ’24वीं जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता’ का आज उद्घाटन हुआ। फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह के अवसर पर महापौर फरीदाबाद प्रवीण बत्रा जोशी मुख्य अतिथि उपस्थित थी। समारोह की अध्यक्षता आनंद मेहता जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती फरीदाबाद ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा, एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी फरीदाबाद के स्पोर्ट्स इंजुरी विभाग के डा. निखिल सचदेवा एवं वार्ड न 19 के पार्षद जगत सिंह, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव अनिल गुप्ता, राज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन रामगोपाल शर्मा, विकास गुप्ता उपस्थित थे।
महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में सभी को किकबॉक्सिंग जरूर सीखना चाहिए। यह खेल शारीरिक स्वास्थ्य एवं आत्म रक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है। रविवार शाम 4 बजे समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक धनेश अदलखा और अध्यक्षता एकॉर्ड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ.राकेश कुमार करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शतायु मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के चैयरमेन डॉ.ललित अग्रवाल, आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री राम अग्रवाल एवं एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल फरीदाबाद के सेल्स एवं मार्केटिंग निदेशक संदीप कुमार बुट्टन उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह के अवसर पर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षकों एवं रेफ़री में सचिन कुमार, अजय सैनी, राम भंडारी, लक्ष्मण कुमार, योगेंदर कुमार,अंजू शर्मा, संतोष थापा, सुनील कुमार राजपूत, जसवंत सिंह, सीमा सैनी, अर्का मंडल, दीपक कुमार एवं रितेश गुलिया उपस्थित थे।
You might also like