फरीदाबाद में हरियाली को मिलेगा जनसहयोग, महापौर ने मानेसर सम्मेलन में पेश किया ‘ग्रीन विज़न’
फरीदाबाद। महापौर प्रवीण जोशी ने मानेसर में आयोजित राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन में शहर को स्वच्छ, हरित और पॉलिथीन मुक्त बनाने को लेकर अपना विज़न प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अब शहर में पौधारोपण केवल औपचारिक कार्यक्रम न होकर जनभागीदारी आधारित अभियान के रूप में चलेगा।
यह भी पढ़ें
महापौर ने सम्मेलन में बताया कि इस वर्ष पहली बार फरीदाबाद में मानसून के दौरान जलभराव नहीं हुआ, जो नगर निगम की समय से की गई नालों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था की सफलता को दर्शाता है। फरीदाबाद अब एनसीआर का केवल हिस्सा नहीं, बल्कि पूरे देश में एक सुनियोजित और स्वच्छ शहर के रूप में उभर रहा है।
महापौर प्रवीण जोशी ने सम्मेलन में उपस्थित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ओम बिड़ला जी जैसे वरिष्ठ और अनुभवी जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन हम सभी नगर निकायों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में फरीदाबाद के लिए विकास की मजबूत नींव रखी थी, जिसे अब हम आगे बढ़ा रहे हैं।
महापौर ने अंत में कहा कि यह पूरे हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि इस स्तर का राष्ट्रीय सम्मेलन यहां आयोजित हुआ। फरीदाबाद की सक्रिय भागीदारी यह साबित करती है कि हम देश के श्रेष्ठ शहरी मॉडल बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं।