घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है। घटना सेक्टर 15ए में की है। वारदात 19 जून को हुई थी, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने दोपहर में एक घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति रघुनाथ गांधी और उनकी पत्नी विजया गांधी को बंधक बना लिया। घर से नकदी, आभूषण और उनकी सेंट्रो कार लूट कर फरार हो गए थे। घटना के बाद बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे ने सेक्टर 12 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और 14 दिन की कार्रवाई के बाद सीआईए सेक्टर 30 की टीम ने दोनों आरोपी फिरोज और हिमांशु को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी जीवन नगर गौंछी के रहने वाले हैं और पहले भी चोरी व लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं। फिरोज 6 महीने पहले और हिमांशु 3 महीने पहले जेल से रिहा हुए थे। दोनों की पहचान जेल में हुई थी और रिहा होने के बाद वे आपस में मिलकर लूटपाट की योजना बनाने लगे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ऐसे घरों को निशाना बनाते थे, जहां सीसीटीवी कैमरे न लगे हों और घर में बुजुर्ग लोग अकेले रहते हों।

वारदात से पहले उन्होंने सेक्टर 15ए  के इस घर की रेकी की थी। दिनदहाड़े मौका पाकर उन्होंने घर में घुसकर दंपत्ति को बंधक बनाया और कीमती सामान लूट लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान उनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि इनके द्वारा की गई अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।

You might also like