जीएसटी स्लैब में भारी कटौती, मोदी ने देश को दिया एक लाख करोड़ का दीपावली उपहार: बिजेन्द्र नेहरा

फरीदाबाद। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा ने पार्टी जिला कार्यालय अटल कमल में मंगलवार आज आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में भारी कटौती कर देश की जनता को एक लाख करोड़ रुपये का बड़ा दीपावली उपहार दिया है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी सोच और आर्थिक सुधारों की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे खासकर मध्यम वर्ग, किसान, गरीब और आमजन को लाभ होगा।

नेहरा ने बताया कि 22 सितंबर से लागू होने वाले इस बदलाव से 500 से अधिक वस्तुओं की कीमतें घटेंगी, जिनमें कृषि उपकरण, शिक्षा सामग्री और चिकित्सा उपकरण प्रमुख हैं। इससे आमजन के खर्चों में सीधे राहत मिलेगी और जीवन की गुणवत्ता सुधरेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दी है, जिससे स्वास्थ्य बीमा आमजन के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा। इसके अलावा जीवनरक्षक दवाओं और कैंसर से जुड़ी दवाओं पर भी कर खत्म किया गया है।

बिजेन्द्र नेहरा ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी को शून्य किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को कॉपियां, पेन, रबर आदि सस्ते में उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले कांग्रेस शासनकाल में आवश्यक वस्तुओं पर 30-40 प्रतिशत तक कर वसूला जाता था, लेकिन मोदी सरकार ने 2017 में एक देश, एक कर नीति लागू कर कर प्रणाली को सरल बनाया। यह बदलाव मोदी की दूरदर्शिता और जनहित के प्रति समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही इस फैसले से सरकार के जीएसटी राजस्व में कमी आएगी, लेकिन जनहित को प्राथमिकता देने वाला यह निर्णय ‘जीएसटी क्रांति’ कहलाएगा। मोदी सरकार ने पहले भी कर मुक्त आय सीमा बढ़ाकर आम जनता को राहत दी है, अब जीएसटी स्लैब में सुधार करके देश को और मजबूत बनाने का कदम उठाया है।

भाजपा जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेक्टर 15 स्थित भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर सुबह 9:30 बजे मेगा रक्तदान एवं चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी वर्गों के लोग इसमें शामिल होंगे। चौधरी प्रवीण गर्ग ने समाजसेवियों, युवाओं और आमजन से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है ताकि मानवता की सेवा में योगदान दिया जा सके। भाजपा के मंत्री, विधायक और पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। पत्रकार और छायाकारों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

You might also like