फरीदाबाद कालीबाड़ी सेक्टर-16 में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन आज

- औजारों की होगी विधिवत पूजा, सफलता और समृद्धि की कामना

फरीदाबाद। सेक्टर-16 स्थित फरीदाबाद कालीबाड़ी में बुधवार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा। मूर्ति को मूर्ति कार पांचू गोपाल पाल जी ने बताया कि यह पूजा हर साल भाद्र संक्रांति के दिन मनाई जाती है, जो इस वर्ष 17 सितंबर को पड़ रही है। इसे भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस माना जाता है, इसलिए देशभर में कारीगर, इंजीनियर और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोग इस पर्व को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते हैं।

पंडित राजीव और पंडित निकुंज ने बताया कि पूजा का शुभारंभ सुबह 8 बजे पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगा। इसके बाद सुबह 10 बजे विधिवत हवन सम्पन्न होगा, जिसमें सभी उपस्थित लोग भाग लेंगे। पूजा स्थल पर सभी यंत्रों, औजारों और मशीनरी की विधिवत पूजा की जाएगी, जिन्हें देव शिल्पी के रूप में सम्मानित किया जाता है। यह माना जाता है कि इन औजारों की पूजा से कामकाज में सफलता मिलती है, कार्य सुचारू रूप से चलता है तथा समृद्धि बनी रहती है।

मंदिर समिति के पदाधिकारी एके.पंडित ने बताया कि यह दिन कारीगरों, मिट्टी शिल्पियों, कपड़ा शिल्पियों समेत सभी श्रमिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन्हीं औजारों से उनका रोजगार जुड़ा हुआ है। इस पूजा के माध्यम से लोग अपने औजारों को पवित्र कर ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ताकि उनका कार्य सफल और सहज हो। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को सरस्वती संक्रांति भी होती है, जो विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का त्योहार है। इस दिन औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत सभी लोग अपने कार्यस्थल को स्वच्छ और पवित्र बनाकर नए उत्साह के साथ आगे बढ़ते हैं। कालीबाड़ी पूजा स्थल पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह श्रमिक वर्ग और उद्योग जगत के लिए प्रेरणा और आशीर्वाद का भी स्रोत है। इस दिन सभी को अपने औजारों और यंत्रों की पूजा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि सफलता और समृद्धि बनी रहे।

You might also like