सीही सरकारी स्कूल की एन एस एस की छात्राओं ने नशे के खिलाफ निकाली रैली

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही सैक्टर 08 के प्रांगण में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का चौथे दिन मुख्य अतिथि मिशन जागृति मंच महिला अध्यक्ष भावना चौधरी व सर्वोदय अस्पताल से राकेश त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव व कार्यक्रम अधिकारी रोहित कुमार एवं निशा ओर देवलता ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत कर पौधा देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भावना चौधरी ने छात्राओं को स्वच्छता के बारे जागरूक किया व निस्वार्थ समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि राकेश त्यागी ने नशे के खिलाफ जागरूक किया व पढ़ाई के प्रति भी जागरूक किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भावना चौधरी, राकेश त्यागी व प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव, कार्यक्रम अधिकारी रोहित कुमार ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने श्लोगन व नारो से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था के प्रधान शिक्षाविद समाजसेवी सन्तसिहं हुड्डा ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर (एन एस एस) के बारे में विस्तार से बताया। रैली को सफल बनाने में निशा व देवलता ने सहयोग किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।
You might also like