सेवा ही परम धर्म है : डॉ दुर्गेश
फरीदाबाद, 19 जुलाई। डॉ दुर्गेश एनएसएस प्रभारी राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद का कहना है की एनएसएस वालंटियर्स हर क्षेत्र में सेवा करती है। एनएसएस के मोटो “NOT ME BUT YOU” को स्वयं सार्थक करने के प्रयास में लगे दुर्गेश पिछले कई सालों से जनहित के कार्यो में अपनी भागीदारी दे रहे है। पिछले पूरे कोरोना काल में भी जिस साहस का परिचय दुर्गेश और उनकी टीम ने दिया वैसे ही प्राकृतिक आपदा से पीड़ित बाढ़ राहत शिविर बसंतपुर गांव में नेहरू कॉलेज की एनएसएस टीम जिला प्रशासन व जिला रेडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर रोजाना हजारो व्यक्तियों को खाना मुहैया कराते है ।
उनकी टीम के गौरव लांबा, संदीप, सौरभ मिश्रा, देवराज मित्तल, गौरव सिंह बिष्ट, अजय रावत आदि बचाव कार्य में शामिल रहे। डॉ दुर्गेश ने बताया की बाढ़ के कारण पानी से लोगों का खाना राशन खराब हो गया। कई जगह अभी भी पानी भरा हुआ है लोग बड़े परेशान है और विचलित है इसलिए उनकी मदद करना हम सबका धर्म है। उन्होंने कहा कि नेहरू कॉलेज हमेशा ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर सभी गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के सभी सदस्य भी एक परिवार की तरह हमेशा उनका हौसला बढ़ाने का काम करता है।