सन्त दुर्बलनाथ खटीक समाज समिति के दोबारा प्रधान बने सुन्दर लाल बासवाल

फरीदाबाद। खटीक समाज, फरीदाबाद- पलवल की बैठक बैठक प0 अमरनाथ हाई स्कूल नीलम बाटा रोड़ पर आयोजित की गई।  जिसमें करीदाबाद शहर, फरीदाबाद टाऊन, बल्लभगढ़, पलवल, होडल की बस्तियों  से भारी संख्या में समाज के गणमान्य व्यकितयों ने भाग लिया।

बैठक में सुन्दर लाल बासवाल निवर्तमान अध्यक्ष ने सन्त दुर्बलनाथ खटीक समाज समिति-फरीदबाद, की वर्तमान कार्यकारणी जिसका कार्यकाल (तीन वर्ष) पूरा हो चुका है को भंग करने की घोषणा की तथा पूरे समाज से पुन: नई कार्यकारणी का चुनाव करने की अपील की।

इसके उपरान्त उपस्थित समाज के समी गणमान्य सदस्यों ने सुन्दरलाल बसवाला को अपना समर्थन देते हुए एक मत से पुन: सस्था का प्रधान चुनते हुए संस्था के बाकि कार्यकारी सदस्यों को उनको अपने विवेक से चुनने का अधिकार भी दिया है। ताकि समाजहित में पूर्ण स्वतन्त्रता से काम कर सके।

Related Articles

Back to top button