जिला यूथ रेड क्रॉस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

श्री विक्रम सिंह माननीय उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन व डॉ मुकेश अग्रवाल महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार एवं सचिव श्री विजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग के सहयोग से जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के प्रांगण में किया| जिसमें 20 महाविद्यालय से लगभग 80 विद्यार्थी व 20 काउंसलर ने भाग लिया गया। शिविर का उद्घाटन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल जी के द्वारा रेडक्रॉस झंडा फहराते हुए एवं मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित करते हुए किया| उन्होंने बताया कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है जिस देश का युवा जागृत एवं शक्तिशाली होगा वह देश तरक्की करेगा। रेड क्रॉस सोसाइटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थ्य सेवा मित्रता के साथ-साथ मानवता भेदभाव रहित स्वतंत्र निष्पक्षता तटस्थता एकता स्वैच्छिक सेवा भाव से तत्पर आमजन के भाव जागरूकता के भाव जगाती हैं | उन्होंने फ़रीदाबाद के सचिव बिजेंद्र सोरोत की तारीफ़ कर कहा की फ़रीदाबाद रेडक्रास में बहुत अच्छा काम हो रहा है।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री बिजेन्द्र सोरोत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। श्री बिजेंदर सोरोत जी के द्वारा रेड क्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना सन 1863 ईस्वी में सर जॉन हेनरी ड्यूनैंट द्वारा की गई जिसने 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
डॉ दुर्गेश शर्मा प्रवक्ता राजकीय नेहरू महाविद्यालय के द्वारा मंच का संचालन किया गया और विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया। इसके पश्चात जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा नशा मुक्ति पर एक समारोह का आयोजन किया गया इसके पश्चात दैनिक गतिविधियां शुरू हो गई इसमें श्री ईशाक कौशिक जिला प्रशिक्षण अधिकारी के द्वारा बताया गया कि रेडक्रॉस के द्वारा अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस कार्यक्रम में पुरशोत्तम सैनी, वीरेंद्र गौड़, पुरशोत्तम कुमार, अरविंद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button