आईएमए फरीदाबाद ने कोरोना से जान गंवाने वाले डाक्टरों को शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि

कोविड-19  में जान जोखिम में डालकर, लोगों की जीवन बचाने वाले डॉक्टर्स वास्तव में देश के नायक हैं: डॉ दिनेश गुप्ता

फरीदाबाद, 31 जनवरी। कोविड-19 के दौरान मरीजों की सेवा करते हुए कोरोना की चपेट में आकर अपने प्राणों की आहुति देने वालों चिकित्सकों की याद में  एक श्रद्धांजलि सभा  का आयोजन नीलम बाटा रोड स्थित मिलिनियम होटल में किया गया।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा आयोजित इस  श्रद्धांजलि सभा मैं शहर के कई गणमान्य डॉक्टरों ने भाग लिया । इस मौके पर डाक्टरों ने शहीद हुए चिकित्सकों को याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया  और कैंडल जलाकर उनके बलिदान को याद किया ।

इस मौके पर शहीद हुए चिकित्सकों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।  फरीदाबाद  शहर की जनता को बेहतरीन इलाज व सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा मेमेंटोस,शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत, सम्मान अभिनंदन किया गया। इस मौके पर आईएमए फरीदाबाद के प्रेसिडेंट डॉ दिनेश गुप्ता ने स्वर्गीय डॉ अलोक गुप्ता , स्वर्गीय  डॉ अर्चना भाटिया, स्वर्गीय डॉ संतोष ग्रोवर , स्वर्गीय डॉ आभा सबरवाल ,स्वर्गीय डॉ रेनू गंभीर को नमन करते हुए कहा की हम लोगों के बीच के कई डॉक्टर्स  जिन्होंने जनता की सेवा करते हुए अपनी जान की प्रवाह नहीं की , भगवान सभी चिकित्सकों के परिवार को हिम्मत प्रदान करे।  आईएमए फरीदाबाद सदैव सभी परिवर  के साथ हमेशा  खड़ा है।

दृढ़ संकल्प के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर, लोगों की जीवन बचाने वाले  हमारे शहीद डॉक्टर्स वास्तव में देश के नायक हैं।
इस मौके पर  सेक्रेटरी डॉक्टर अश्वनी वधावन , कोषाध्यक्ष डॉ योगेश गुप्ता , उप प्रधान डॉक्टर कामना बक्शी , डॉ अनिल डूडेजा , डॉ नरेश जिंदल , डॉक्टर रीटा ,  डॉक्टर अनु गुलियानी , डॉक्टर राजेश गुप्ता , डॉक्टर मनोज शर्मा , डॉक्टर अशोक ग्रोवर ,डॉ सुरेश अरोड़ा ,डॉ राजेश शर्मा , डॉक्टर दीपा गुप्ता , डॉक्टर गुलशन गुलियानी , डॉक्टर जेपी गुप्ता , डॉक्टर केके जिंदल , डॉ रश्मि गुप्ता , डॉक्टर विभाग ग्रोवर  सहित शहर के कई गणमान्य डॉक्टर ने इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।

Press Note – 8अपराध शाखा कैट की टीम ने एक 13 वर्षीय गुमशुदा लड़के की तलाश कर किया परिजनों के हवाले
फरीदाबाद, 31 जनवरी (हरपाल सिंह यादव )।   पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा कैट प्रभारी उप निरीक्षक सरजीत सिंह की टीम ने दिनांक 28.01.2024 को अपने घर से गायब हुए एक 13 वर्षीय लडके को खोजकर उसके परिजनों के हवाले करके एक बार फिर बेहतरीन कार्य किया है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद की एक कॉलोनी का रहने वाला 13 वर्षीय लड़का 28 जनवरी 2024 को ट्यूशन पर जाते समय अपना रास्ता भूल गया था और इधर उधर भटक गया था। जिसको अपराध शाखा कैट की टीम द्वारा भरसक प्रयास करके व तकनीकि का सहारा लेकर कल दिनांक 30.01.2024 को बल्लभगढ के एरिया से तलाश किया गया और उसको उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। गुमशुदा लडके के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और इस प्रकार के कार्य को एक बेहतरीन कार्य बताया।

Related Articles

Back to top button