सेक्टर 15 के सामुदायिक भवन में मनाया गया पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का जन्मदिन, बधाई देने उमड़ा जनसैलाब।

फरीदाबाद।  फऱीदाबाद विधानसभा के सेक्टर 15 हुडा कम्युनिटी सेंटर में आज लोगो का भारी हुजूम पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के जन्मदिन पर अपने नेता को बधाई देने पहुँचे। आज सुबह 8 बजे से सामुदायिक भवन के बाहर बधाई देने वालो की भीड़ लगी हुई थी। पूर्व मंत्री के जन्मदिवस पर आज भण्डारे के प्रसाद ओर हवन का आयोजन किया गया था जोकि हवन की पहली आहुति पटोदी से धर्म गुरु स्वामी धर्मदेव महाराज ने डलवाई। सेक्टर 15 में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 18 से 20 हजार लोगों ने आकर विपुल गोयल को बधाई दी। इस अवसर पर फऱीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं से नए ओर पूर्व सरपंचो के साथ साथ ब्लॉक समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न जिला न्यायालयों के अधिवक्ता परिषद के संगठन भी बधाई देने पहुँचे।

इसके अलावा क्षेत्र से महिलाये भी बहुत अधिक संख्या में मौजूद रही। आज सुबह मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ दिन की शुरुआत करते हुए पूर्व मंत्री ने हवन में हिस्सा लिया ओर अपने क्षेत्र की लगभग 5 हजार से ज्यादा विधवा औरतो को साडिय़ाँ उपहार स्वरूप भेंट की। इस मोके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सभी लोगो से मिलकर बधाई स्वीकार करते हुए लोगों के पहुँचने पर आभार जताया। इस मोके पर कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने उपहार स्वरूप साडिय़ाँ प्राप्त करने के बाद पूर्व मंत्री को लम्बी उम्र के आशीर्वाद दिये। इस मोके पर आने वाले लोग आपस मे चर्चा करते सुने की विपुल गोयल सही मायने में 36 बिरादरी का नेता है जो सभी का मान सम्मान रखता है । इस मोके पर विभिन्न धार्मिक संगठनों से लगभग 30 से ज्यादा अलग अलग महिला प्रतिनिधियों ने पूर्व मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी ओर पुरा दिन केक लेकर जन्मदिन मनाने वालो का ताँता लगा रहा।

कार्यकर्ताओ में अपने नेता के प्रति उत्साह देखा जा सकता था ओर लोगों में फोटो खींचवाने की होड़ लगी हुई थी। इस मोके पर स्वामी प्रणवानंद व आचार्य सतीश सतगुरुनाथ महाराज ने कानपुर से आकर अपना आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। पत्रकारों से पूछे गये सवाल का पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने जवाब देते हुए बताया की पूरे फऱीदाबाद क्षेत्र की जनता उनका अपना परिवार है ओर वो सदा अपने तीज त्यौहार स्लम के लोगों के साथ मनाते आ रहे है ओर यही कारण है की लोग आज भी उन्हे अपने बच्चे ओर भाई की तरह इतना प्यार करते है की आज पुरा फऱीदाबाद उन्हे बधाई देने सेक्टर 15 पहुँचा है जिसके लिए वो हमेशा अपनी जनता के ऋणी रहेंगे । इसके अलावा लोकसभा से चुनाव लडऩे के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा की पार्टी संगठन निर्णय लेकर अगर उन्हे मोका देगा तो वो अवश्य लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस मोके पर पृथला से विधायक नयनपाल रावत, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक टेक चंद शर्मा, तिगांव से विधायक राजेश नागर के अलावा सैकड़ो की संख्या में सरपंच, पूर्व सरपंच, पार्षद, जिला पार्षदों के अलावा चर्चित उद्योग जगत की हस्तियाँ, धार्मिक व सामाजिक संगठन के साथ साथ हर वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया ओर अपने नेता पूर्व मंत्री विपुल गोयल को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button