मणिपुर की घटना को लेकर ह्युमन लीगल एड एन्ड क्राइम कन्ट्रोल ऑर्गनाइजेशन संस्था ने सौंपा ज्ञापन

डीसीपी सेेंट्रल पूजा वशिष्ठ से मिलकर महिला अपराधों को लेकर किया चिंतन

फरीदाबाद, 24 जुलाई। मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण घटना के विरोध में ह्युमन लीगल एड एन्ड क्राइम कन्ट्रोल ऑर्गनाइजेशन संस्था की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती राधिका बहल के नेतृत्व में महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राधिका बहल ने मणिपुर कांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं देश को शर्मसार करती है इसलिए सरकार व प्रशासन को ऐसे कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग में महिला हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है, इसके बावजूद समाज में कुछ ऐसे भी दरिंदे है, जो महिलाओं का निरस्कार कर रहे है, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और ऐसे कड़े कानून बनाने चाहिए, जिससे कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले लोग सौ बार सोचें। डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने संस्था का ज्ञापन लेकर उन्हें विश्वास दिलाया कि महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर पुलिस सख्त से निपट रही है और महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से वचनबद्ध है। इस मौके पर मुख्य रूप से सुनीता, पिंकी, किरण, शिवानी आदि संस्था के सदस्यगण मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button