भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाएं : रंजीता मेहता

पंचकूला। सेक्टर-5 यवनिका ओपन थिएटर में श्री राम संयुक्त महासभा पंचकूला और श्री राम लीला युवा क्लब की ओर से रामलीला का आयोजन करवाया जा रहा है। सेंकड़ों लोग रामलीला देखने के लिए पहुंच रहे हैं। आज हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। रंजीता मेहता ने भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और लोगों से भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाने को कहा। आयोजकों के अनुसार चंडीगढ़ से दस लाख रुपये के करीब म्यूजिक सिस्टम और लाइटों से यवनिका ओपन थिएटर से सजाया गया। श्री रामलीला युवा क्लब के संस्थापक धर्मपाल शर्मा ने बताया कि 1989 में बाल रामलीला शुरू की गई। थी। इसके बाद 1993 में श्री रामलीला युवा क्लब का गठन हुआ। कोविड से पहले तक सेक्टर-4 में रामलीला करवाई जाती थी। कोविड के बाद रामलीला नहीं हो पाई। इस बार श्री रामलीला संयुक्त महासभा पंचकूला के सहयोग से आयोजन करवाया जा रहा है। शुक्रवार को भरत मिलाप छठवें दिन सीता हरण का भव्य दृश्य दिखाया गया। सातवें दिन बाली वध, आठवें दिन लंका दहन, नौवां दिन रावण- अंगद संवाद से लक्ष्मण मूर्छा दसवें दिन रावण मेघनाथ व कुंभकरण वध आखिरी दिन राम जी का राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन होगा। रावण का पुष्पक विमान उड़ता हुआ दिखाया गया। डायरेक्टर संजीव शर्मा, निदेशक इंद्रजीत शर्मा, बलविंदर सिंह और सुंदरपाल शर्मा ने कहा कि हमने पंचकूला की जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है।

Related Articles

Back to top button