विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने फीता काटकर व स्वंय डंडोत कर किया भव्य डंडोत परिक्रमा का शुभांरभ

फरीदाबाद, 21 अक्टूबर। श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा ओल्ड फरीदाबाद गोपी कालोनी चौक के प्रेमप्रकाश आश्रम से ढोल नगाड़ो और बैड़ बाजे के साथ निकाली भव्य डंडोत परिक्रमा का आज विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने फीता काटकर व स्वयं डंडोत करके  शुभारंभ किया।
डंडोत से पूर्व निर्वतमान पार्षद सुभाष आहूजा,परविन्दर मल्होत्रा(शंटी),प्रधान सन्नी नारंग,सह-अध्यक्ष सतीश आहूजा,कोषाध्यक्ष हेमंत खुराना,महासचिव पीयूष ग्रोवर,पवन डाबर,बंसत विरमानी,डॉ.सुरेन्द्र दत्ता,निर्वतमान पार्षद छत्रपाल,चन्दर गेरा,दीपक कपिल व विशेष अतिथिगण यशपाल गांधी,आर.के चिलाना,सोम मल्होत्रा,किशन नासा,विदुर सोगी,विजय गुप्ता,सुरेश सेठी,डॉ.हितेश मेहता,दीपक ठुकराल,केडी शर्मा,कौशल गोयल,डॉ. बालकिशन गुप्ता,मुकेश अरोड़ा,दिनेश सरदाना,वेद प्रकाश सचदेवा,अमित मित्तल,ब्रजभूषण,कमल जख्मी,रवि शर्मा,खेमचन्द राजपाल,बीेधराज मक्कड़,रिन्कू गर्ग,राजेन्द्र गुलहार,सागर कुकरेजा,राजकुमार छिब्बर,जोगिन्द्र बागिया,प्रेम सैनी,चन्दर सैन,अशोक रखेजा,सुशील चौधरी सभी ने प्रेमप्रकाश आश्रम में पूरे विविध विधान से पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वह डड़ोत परिक्रमा में भाग लेने वाले महावीर के रूप में भक्तों जिसमें बाबू ग्रोवर,अंश सोनी,चिराग बतरा,पुरब अरोड़ा,नमन गांधी,दिपांशु,जैनिश अरोड़ा को नमन करते है जो इतनी कड़ी तपस्या करके इसमें भाग लेते है। उन्होनें कहा कि हम सभी को भगवान श्रीराम के बताए हुए मार्ग पर चलका हिन्दू धर्म समाज को और मजबूत करना है और सदैव धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहना है। इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों को शॉल व गमछा देकर सम्मानित किया गया।
You might also like