देशभक्ति से बडी कोई भी चीज नहीं : यादवेंद्र शास्त्री

फरीदाबाद, 25 नवम्बर ।  देशभक्ति से बडी कोई भी चीज नहीं है। देश के लिए अपनी जानें हंसते-हंसते न्यौछावर की है, क्योंकि परतंत्रता का सुख स्वतंत्रता के दुख से भी बुरा है। यह बात भजनोपदेशक यादवेंद्र शास्त्री ने आर्य समाज सैक्टर-19 के वार्षिकोत्सव में भारत कालोनी स्थित निधि सीनियर सैंकेंडरी स्कूल में छात्रों के लिए विशेष देशभक्ति कार्यक्रम में बोलते हुए कही।
इस अवसर पर आर्य जगत के प्रखर वक्ता डा. नरेंद्र अग्रिहोत्री भजनोपदिशका निकिता आर्या, मोहनी आर्या सहित आर्य जगत के कई संत विशेष रुप से उपस्थित थे। शास्त्री ने कहा कि इस देश ने सैंकडों वर्ष तक गुलामियां झेली हैं तथा बाहर से आए हुए मुगल आतताइयों के जुल्म सहे हैं, लेकिन देश के लोग टूटे नहीं। उन्होंने एकजुटता से इनका मुकाबला किया और आज भारत देश विश्व गुरू के शिखर पर पहुंचने के लिए तैयार है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के संस्कारों को ना भूले तभी उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है। इस अवसर पर डा. गजराज सिंह आर्य ने सभी संतों का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button