श्री दिगंबर जैन सभा द्वारा ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद, 12 मई। श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर-16 फरीदाबाद में आज बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन श्री दिगंबर जैन सभा फरीदाबाद के तत्वाधान में किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
ड्राईंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी नरेन्द्र जैन उपस्थित थे।

श्री जैन ने ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाया और दिगंबर जैन सभा को इस सुंदर आयोजन के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर दिगंबर जैन सभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि नरेन्द्र जैन का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर उपस्थित बच्चों व जैन समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए नरेन्द्र जैन ने कहा कि प्रत्येक समाज व सामाजिक संस्थाओं को समय-समय पर ऐसे आयोजन बच्चों के लिए करने चाहिए। जिसमें बच्चों की प्रतिभा निखर सकें और वह जिला, प्रदेश व देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना लोहा मनवा सकें।

इस कार्यक्रम में प्रधान मनीष जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, नेन्सी जैन, प्रणय जैन, यश जैन, बिजेंदर जैन, पारस जैन, वी के जैन, राजीव जैन मुख्य तौर पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button