खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट में मनाया गया लोहड़ी पर्व

फरीदाबाद, एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में आज लोहड़़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पांरपरिक पोशाक पहने छात्राओं ने पंजाबी व पाश्चात्य संगीत पर खूब डांस व गिददा करके पूरे संस्थान में खूब धमाल मचाया। छात्राएं सुन्दर मुन्दरी होए तेरा कौन बेचारा होए लोहड़ी का परंपरागत गीत गाकर पूरे वातावरण में एक अलग ही छठा बिखेर रही थी। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि यह पर्व जीवन में उल्लास बिखेरने वाला पर्व है। उन्होनें कहा कि लोहड़ी खुशहाली का संदेश लेकर आती है नए साल का यह पहला त्यौहार लोगों के दिलों में खुशियां भर देता है। उन्होनें कहा कि इस उत्सव को पंजाबी समाज बहुत ही जोश खरोश से मनाता है। लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्व त्यौहार है और यह मकर संक्राति से एक दिन पहले मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि उनका मुख्य उद्ेश्य इस प्रकार के पर्वो के आयोजन से छात्राओं को अपने देश की विभिन्न संस्कृतियों के बारे में अवगत कराना होता है।

Related Articles

Back to top button