राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान के एक यूनिट से 3 लोगों का जीवन बचाया जाता है: सचिव रेड क्रॉस बिजेंद्र सौरोत
फरीदाबाद। उपायुक्त कम चेयरमैन जिला रेडक्रॉस सोसायटी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय महाविद्यालय खेरी गुजरान में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनिल अरोड़ा, विशिष्ट जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत, रेडक्रॉस के संरक्षक विमल खंडेलवाल के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। मुख्य अतिथि अनिल अरोड़ा ने बताया कि उनकी संस्था लायंस क्लब के द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, यहाँ आज वीरवार को 56 रक्त वीरों ने रक्तदान कर कर मानवता का संदेश दिया है, आपको बता दें कि गर्मियों के समय में रक्त की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। उसी को ध्यान में रखते हुए हमारे सभी क्लबों के द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।

रेडक्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सौरोत ने बताया गया कि एक यूनिट रक्तदान के माध्यम से 3 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। हम सभी को बड़ी खुशी है कि इस पुनीत कार्य में युवाओं के साथ में युवतिया एवं महिला भी आगे आ रही है। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है, लायंस क्लब डेफोडिल के प्रधान अनिल प्रताप सिंह ने रक्तदान के लिए रक्तदाता उत्साह वर्धन कर सभी का आभार प्रकट किया। रेडक्रॉस संरक्षक विमल खंडेलवाल ने बताया कि सोसाइटी का उद्देश्य केवल सामाजिक संगठनों को सरकार के साथ जोड़कर मानवता के कार्यों को उच्च शिखर पर ले कर जाने का है, जब समाज साथ में हो जाता है। तब हर कार्य संभव हो जाता है, हम सभी अपना मानवता धर्म निभाएं रक्तदान को एक मुहिम बनाएं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनीता मलिक ने बताया कि उनके कॉलेज में निरंतर रूप से रक्तदान लगाया जाता है। यहां बच्चों में रक्तदान के प्रति बड़ा उत्साह है। हम निरंतर हर 3 महीने में रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने लायंस क्लब डैफोडिल की पूरी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सुनील शर्मा, राकेश कुमार, स्कूल का स्टाफ एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button