कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी पांच गलियों के निर्माण की सौगात

कहा, बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दूंग

बल्लभगढ़, फरीदाबाद, 17 सितम्बर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने पांच गलियों के निर्माण कार्य का स्थानीय लोगों के हाथ नारियल तुड़वाकर शुभारंभ कराया।

पांचों गलियों के निर्माण पर लगभग 19 लाख रूपये की धनराशि की लागत आएगी। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने  लक्ष्मण कॉलोनी में गत शाम गलियों के निर्माण के कार्यों शुभारंभ  किया था। ये गलियां आरएमसी से बनाई जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा की गलियों का सीवर का और पीने के पानी का इंतजाम करना उनका दायित्व बनता है। इसलिए वह किसी भी क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी जो भी गालियां रह गई है। उन्हें भी जल्द बनवाया कराया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लक्ष्मण कॉलोनी में पहले सामुदायिक भवन और कुछ गालियां पहले ही बन चुकी है। जिनका शिलान्यास अब किया गया है। वह गलियां भी जल्दी ही बनकर तैयार हो जायेगी। इस मौके पर पारस जैन, कुमरपाल, राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा वा जयप्रकाश मास्टर सहित गणमान्य कालोनी के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button