राजस्थान परिवार की संध्या में बालाजी के भजनों पर झूमें लोग

पंचकूला। राजस्थान परिवार सेवा संस्था द्वारा पंचकूला सेक्टर 15 सामुदायिक केंद्र में एक भव्य बालाजी जागरण किया गया। बालाजी भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। भजन संध्या में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर व शिशु गृह सेक्टर 15 के बच्चे रहे।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि विक्रांत खंडेलवाल, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, मनीराम शर्मा रहे। जयराम ठाकुर का संस्था के प्रधान पवन शर्मा ने स्वागत किया। भजन संध्या में भजन गायक भी राजस्थान से ही बुलाए गए थे। संस्था द्वारा भव्य जागरण के साथ-साथ लंगर प्रसाद का भी व्यवस्था की थी। जागरण स्थल एवं दरबार को बहुत ही सुंदर और मनमोहक ढंग से सजाया गया था। प्रधान पवन शर्मा ने बताया कि जागरण में करीबन ढाई हजार लोगों ने बालाजी के भजन सुने और प्रसाद ग्रहण किया।

जागरण में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन, रामवीर भट्टी, श्रीदेवी सिंह, पूर्व उपमहापौर अनिल कुमार दुबे, पार्षद सोनिया सूद, मनोज सोनकर, केके अब्रोल, अरविंद सिंह, जितेंद्र सिंह, देश हित फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह , पूजा रानी, मुकेश शर्म,अर्जुन,मन्नू भसीन, गौतम सुराणा और शहर की बहुत ही वरिष्ठ समाजसेवी व अधिकारी लोग पहुंचकर बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्था के वरिष्ठ सहयोगी नरेश खंडेलवाल, अध्यक्ष पवन शर्मा, मनीराम शर्मा, विक्रांत खंडेलवाल, गौतम सुराणा ने श्री जयराम ठाकुर को स्मृति चिंह एवं पगड़ी पहनना कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यों की बहुत सराहना की और संस्था का हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button