फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के राजीव गौड़ प्रधान चुने गए

फरीदाबाद, 15 दिसम्बर जिला टैक्स बार एसोसिएशन के आज चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी एस.के.भारद्वाज तथा सहायक चुनाव अधिकारी सत्यवान नरवाल, राजकुमार चौधरी, सुरेन्द्र शेखावत की देख-रेख में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया। मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे से दो बजे तक चली। जिसमें प्रधान पद के उम्मीदवार के लिए 223 मत डाले गए। जिसमें से 125 मत एडवोकेट राजीव गौड़ को मिलें। जबकि दीपक छाबड़ा को 97 वोट मिलें। जबकि एक वोट कैंसिल हो गया। महासचिव पद के लिए एडवोकेट राजेश गुप्ता 114 मत प्राप्त हुए।
एसके भारद्वाज चुनाव अधिकारी ने राजीव गौड़ को प्रधान तथा राजेश गुप्ता को महासचिव पद पर विजयी होने की घोषणा की।
इसके अलावा सीनियर वाईस प्रैसीडेंट के लिए अमर सिंह, वाईस प्रैसीडेंट के लिए डीके. चौबे, हरेन्द्र फौगाट ज्वाईंट सैकेट्री, कोषाध्यक्ष गौरव अरोड़ा, लाईब्रेरियन कुलदीप कुमार, एग्जीक्यूटिव मैम्बर फखरूद्दीन, हरीश गर्ग, योगेश चौहान, राजेश शर्मा को पहले ही सर्वसम्मति से चुन लिया गया था।
इस अवसर पर जीते हुए और चुने गए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप सेठी, हुकम सिंह भाटी, संजय डिन्डे, डी.के. चौधरी, के.के. मिश्रा, आरएस गौड़, विजय शर्मा, एस.एन. त्यागी, राजेन्द्र शर्मा, बलवीर सिंह, महेश शर्मा, अजीत भाटी, खेम सिंह, अभिषेक जोशी, दीपक गेरा, सतेन्द्र यादव, अमित कुमार, राम रतन नरवत, कृष्ण अधाना, दलीप कुमार, उमेश कुमार सहित अन्य टैक्स बार के अधिवक्ताओं ने माला पहना व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button