क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 1 देशी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस किया बरामद

फ़रीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र कुमार की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए आरोपी का नाम पंकज है जो फरीदाबाद के एसी नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोतवाली एरिया से अवैध हथियार सहित काबू कर लिया।

आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगा इसके पश्चात उसे काबू करके थाने लाया गया और उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है जो 1 महीने पहले शोकिया तौर पर यह देसी कट्टा पलवल बस स्टैंड से किसी व्यक्ति के पास से लेकर आया था जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ से पहले फरीदाबाद में स्नेचिंग का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button