जिला नशा मुक्ति केंद्र का एडीसी आनंद शर्मा ने किया निरीक्षण

फरीदाबाद, । जिला फरीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का आज शुक्रवार दोपहर को एडीसी आनंद शर्मा ने निरीक्षण किया। एडीसी ने सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता से नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल मरीजों के बारे में जानकारी ली। नशा-मुक्ति केन्द्र की स्थापना, बिस्तरों की संख्या, स्टाफ की तैनाती, नशा छुड़ाने से संबंधित दवाइयों की भी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को डेली बेसिस पर दी जाने वाली दवाओं के रिकॉर्ड की भी जांच की।

एडीसी आनंद शर्मा ने कहा कि नशा छोड़ना अच्छे जीवन की निशानी है। नशा मुक्ति के अभियान के लिए युवा आगे आएं। उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी नशे से दूर रहें। इसके लिए योजना बनानी चाहिए।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, आईएमए प्रेसिडेंट डॉ  पुनिता हसीजा सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button