संविधान के अस्तित्व पर गहरी चोट कर रही है यह सरकार ,इसे उखाड़ फेंकना है जरूरी: मनधीर सिंह मान 

फरीदाबाद । सविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर फरीदाबाद शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबा को याद किया ।उन्होंने कहा कि बीआर अम्बेडकर एक भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। वंचितों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया और महिलाओं और श्रमिकों के अधिकारों का समर्थन किया।
 इस अवसर पर मनधीर सिंह मान ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सत्ताधारी सरकार में संविधान खतरे में है। इसका जीता जागता उदाहरण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है जो भी इस सरकार के खिलाफ बोलता है उसे पर यह ED बैठा देते हैं ताकि आर्थिक मानसिक और सामाजिक रूप से कमजोर किया जा सके ।
मनधीर सिंह मान ने आगे कहा कि इस सरकार में जवान , किसान, महिला, युवा , खिलाड़ी प्रत्येक वर्ग को दुखों की खाई में झोंक दिया है। इस बार हम सबको एकजुट होना है और इस सरकार को उखाड़ फेंकना है । इनके भ्रष्ट नेताओं पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
मनधीर सिंह मान ने फरीदाबाद का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा सांसद ने फरीदाबाद का हाल बस से बत्तर कर दिया है सड़कों पर कचरे के देर है युवा बेरोजगार है बहन बेटियों के लिए सुरक्षा नहीं है । उसके बाद भी यह जुमला बोलती हुई सरकार लोगों के बीच में जाकर अपने लिए जन समर्थन मांग रही है। फरीदाबाद ही नही पूरे देश से इस पार्टी का सफाया होना जरूरी है ।

Related Articles

Back to top button