सैंट थॉमस मिशन स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद । प्रैस नोट एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत उडिय़ा कालोनी स्थित सैंट थॉमस मिशन स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप में पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, जजपा नेता करामत अली, पास्टर डेविड ईमानदास, पास्टर कल्पना, बहन करिश्मा, आप नेता संतोष यादव, भीम यादव, बबन अली, बल्लभगढ़ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रसेन शर्मा, पं. टिपरपंचद शर्मा, डा. तरूण अरोड़ा, डा. राजेश मदान, डा. शोभित आजाद, डा. भूपेन्द्र श्योराण, डा. अभिषेक सिंह, डा. रहीश खान,  डा. मनसा पासवान एडवोकेट, लक्ष्मी रानी राजपूत एडवोकेट, रणजीत कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन विनय लाल व प्रिंसीपल ऋतु लाल ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान स्वरूप पटका व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने मंत्रमुग्ध करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उपस्थित छात्र, अभिभावकों व अध्यापकों को सम्बोधित

करते हुए पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है। जहां ज्ञान पाकर बच्चे आगे जाकर सफल नागरिक बनते हैं।
जजपा नेता करामत अली ने कहा कि शिक्षा आज की सबसे अहम जरूरत है। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं, ताकि वो आगे बढ़ सके।
आप नेता संतोष यादव व भीम यादव ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु तुल्य है। आप अपने बच्चों को शिक्षा जरूरत ग्रहण करवाए ताकि वह देश के विकास में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर कोबसे के चेयरमैन डा. तरूण अरोड़ा एडवोकेट ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों छात्रों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट भेंट किए।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन विनय लाल व प्रिंसीपल ऋतु लाल ने बताया कि वार्षिकोत्सव में छात्रों के लिए जादूगर दर्शन कुमार द्वारा जादू का खेल दिखाया गया साथ ही छात्रों को सोशल मीडिय़ा व साईबर क्राईम से जागरूक कर उन्हें मोबाइल फोन के गलत इस्तेमाल करने से रोका गया।

Related Articles

Back to top button