श्री संकट मोचन हनुमान मंडल कैली धाम द्वारा 32वां वार्षिकोत्सव श्री सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद। श्री संकट मोचन हनुमान मंडल कैली धाम द्वारा 32वां वार्षिकोत्सव श्री सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक विशाल निशान यात्रा झाड़सेंतली स्थित शिव मंदिर परिसर से निकाली गई। जिसका समापन श्री सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर पर हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. टिपरचंद शर्मा, आरएसएस के प्रदेश सेवा प्रमुख गंगाशंकर मिश्र, प्रसिद्ध उद्योगपति अरूण बजाज, आशीष जैन, वी.एस. चौधरी, गौतम चौधरी, बलवीर शर्मा, प्रेम प्रकाश गुप्ता, ओ.पी. भरतिया मुख्य रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम के प्रधान पारस मल, मुख्य संयोजक पूर्व प्रधान पवन वशिष्ठ, ललित गर्ग ने आए हुए अतिथियों का पटका पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर व फूल-मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह बाबा की अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित करने के बाद 751 निशान (ध्वजा) यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात मंडल के सदस्यों द्वारा संगीत मय सुंदर काण्ड पाठ किया गया। जिसमें मनमोहन शर्मा, देवचंद सैनी, घीसाराम खण्डेलवाल, भंवरलाल शर्मा, राजेन्द्र मंूदड़ा, पवन कुमार जोशी, हनुमान प्रसाद, मुकेश वर्मा, शंभूनाथ पाण्डे, प्रफुल्ल शर्मा आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

भजन संध्या में गायक मनीषा ठाकुर बरसाना, योगेश तिवारी मुन्ना, श्रीमती सूरज देवी, तरूण सागर, मनीषा सैनी द्वारा देर रात तक भजनों का समां बांधे रखा और श्रद्धालुओं ने खूब आनन्द उठाया। दिन भर चले कार्यक्रम में जेठामल इंदौरिया, पं. लक्ष्मीनारायण, शैलेन्द्र पाण्डे, दिनेश दधिच, ब्रज बिहारी त्रिवेदी, किशनलाल शर्मा ने विधि विधान से पूजा-अर्चना करवाई।

पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक पवन वशिष्ठ ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए विश्व में शांति और सद्भावना के लिए मंगल कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदन गोपाल बंसल, अरविन्द शर्मा, सीए संदीप शर्मा, पुलकित शर्मा, अशोक शर्मा, सांवरमल अग्रवाल, अशोक रावत, विद्यानंद यादव, दीपक राठौर, उत्तम शर्मा, पंकज गर्ग, संजीव चौमाला, वर्षा गौतम आदि लोगों मुख्य रूप से शामिल रहे। आरती, भण्डारा एवं प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button