सामाजिक न्याय के लिए भाजपा सरकार के कार्य अतुलनीय : राजेश नागर  

विधायक ने तिगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया सामाजिक अधिकारिता शिविर का उद्घाटन

फरीदाबाद, 07 जुलाई। तिगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक राजेश नागर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता एवं न्याय के क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्य अतुलनीय हैं।  इस शिविर में में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण एवं परीक्षण किया गया।

जिसका विधायक राजेश नागर ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर नागर ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। इन पिछले नौ वर्षों में देश एवं प्रदेश में अंत्योदय की भावना को बहुत बल मिला है। इसी कड़ी में आज का यह शिविर भी बहुत सहायक सिद्ध होगा। इसमें जरूरतमंद वर्ग को अपने सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे जिससे इनका जीवन भी पहले से अधिक सरल हो सकेगा।

विधायक ने कहा कि इस प्रकार के अनेक शिविर पहले भी आयोजित किए गए हैं और भविष्य में भी लगाए जाएंगे।  इस मौके पर सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, पार्षद अनिल पराशर, तिगांव सरपंच विक्रम प्रताप नागर, तिगांव अधाना पट्टी सरपंच वेद प्रकाश अधाना, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, डॉ अजय गोयल, डॉ जयपाल, सुरेंद्र बिधूड़ी, गिर्राज त्यागी भाजपा मंडल अध्यक्ष, पुरुषोत्तम सैनी, दयानंद नागर, सरपंच अजब नागर, मेंबर कमल नागर, सतवीर, राजेश वर्मा, चंद्र कौशिक, सम्मी नागर, कर्मवीर बोहरा, वीरपाल जैलदार, विनोद भड़ाना, रामदास, जगन अधाना, वीरेंद्र भगतजी, लाजपत नागर, गजेश अधाना आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button