घर से लापता हुई 10 वर्षीय नाबालिक लड़की को क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से किया बरामद  

फरीदाबाद, 01 अक्टूबर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने गुमशुदा नाबालिक लड़की को बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा नाबालिक लड़की 23 सितंबर अपने घर से बिना बताए निकल गई थी। जिसकी परिजनों ने अपने तौर पर तलाश की नहीं मिलने पर लड़की के संबंध में थाना एनआईटी में सूचना दी।
थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की गई। मामले में क्राइम ब्रांच के द्वारा भी कार्रवाई की जा रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नाबालिक  लड़की का उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का पता लगाया, तुरंत एक टीम निर्धारित कर लड़की को बरामद कर फरीदाबाद लाया गया। लड़की को पूछताछ के बाद सख्त हिदायत देते  हुए परिजनों के हवाले किया गया। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।

Related Articles

Back to top button