थाना घौज पुलिस ने लावारिस महिला को ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम पहुंचाया

फरीदाबाद, 21 जनवरी। थाना घौज पुलिस के हैडकांस्टेबल सतपाल ने ठंड के इस मौसम में लावारिस धूम रही महिला को ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम पहुंचाकर बहुत ही नेक कार्य किया है। हैडकांस्टेबल सतपाल ने आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को बताया कि सुशीला नामक महिला आलमपुर में रात को कयूम के खेतों में लावारिस हालत में घूम रही थी जिसपर कयूम ने 112 पर फोन किया और हम उसे घौज थाना लेकर आए।

इसके उपरांत लावारिस महिला का मेडिकल कराकर हम इसे आश्रम में भर्ती कराने आए है।  किशन लाल बजाज ने पुलिस को बताया कि यह आश्रम ऐसे ही बेसहारा लोगों के लिए बना हुआ है जिनके आगे पीछे कोई नहीं है या जिन्हें उनके अपनों ने घर से निकाल दिया हो या फिर वो जो अपने परिजनों से बिछुड गया हो। किशन बजाज ने उन्हें आश्वसन दिया कि वृद्व की पूरी तरह से देखभाल की जाएगी और उसे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button