पलवल के गांव बनचारी में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मनधीर सिंह मान 

खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़तने के साथ शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है: मनधीर सिंह मान 

दाऊजी महाराज स्पोर्ट्स कमेटी ने पलवल के गांव बनचारी में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर, दिल्ली, मथुरा, सोनीपत, आगरा, और आर्मी टीम ने भी भाग लिया।
 फरीदाबाद के लोकसभा से संभावित उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज की। गांव की सरदारी ने उनका पटका और पगड़ी बांधकर स्वागत किया ।
 मनधीर सिंह मान ने इस अवसर पर खेलने की महत्वता पर गहराई से बात की और खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए इससे ना केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है ।अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि इस बार युवाओं के साथ बुजुर्गो का भी ख्याल रखा गया है उनको भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मनाया गया है ।
 इस  खेल उत्सव में वॉलीबॉल के साथ-साथ रस्साकसी और बुजुर्गों की दौड़ भी की गई। संबंधित खेल प्रतियोगिता में कमेटी के प्रमुख योगेश, रिंकू, अजय, शेखर, अनिल, अमर सिंह, विक्रम, पवन डी पी, आदि ने सक्रिय भाग लिया।

Related Articles

Back to top button