7 दिन पहले घर से लापता 16 वर्षीय नाबालिक लडकी को पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने दिल्ली से किया बरामद

फरीदाबाद, 26 अगस्त। डीसीपी बल्लबगढ़ श्री राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना सिटी बल्लभगढ़ की टीम अग्रसेन पुलिस चौकी ने घर से लापता हुई नाबालिक लडकी को बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिक लडकी अपने घर से बिना बताए कही निकलगई थी। गुमशुदा लडकी को परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया था। लडकी के नही मिलने पर परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी अग्रसेन में गुमशुदगी की शिकायत दी गई।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टीम ने मामला दर्ज कर लडकी की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम को गुमशुदा लडकी के संबंध में अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से दिल्ली का पता लगा। जिसके लिए प्रदीप कुमार चौकी इंचार्ज ने एक टीम गठित कर के दिल्ली के लिए रवाना किया। दिल्ली के रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। लडकी के परिजनों के सामने ब्यान कराए गए। जिसमें लडकी ने बताया कि वह किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज थी। वह अब अपने परिजनों के साथ जाना चहाती है।

You might also like