राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में जिला स्तरीय विज्ञान निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद, 12 सितम्बर हरियाणा स्टेट कॉउंसिल फ़ॉर साईंस, इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों की विज्ञान में रूचि बढाने के लिए हर वर्ष विज्ञान निबन्ध प्रतियोगिता जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है | वर्ष 2023-24 की जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता आज 12.09.2023 को राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में सफ़लता पूर्वक आयोजित की गई | इस निबन्ध प्रतियोगिता में जिले के कुल 6 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा विज्ञान और तकनीक से जुडे विभिन्न विषयों जैसे रोबोटिक्स, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेन्स, और बदलते पर्यावरण आदि विषयों पर अपने निबन्ध प्रस्तुत किए |
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर ने की | निर्णायक मंण्डल की भूमिका प्रो. तरूण अरोडा (रिटायर्ड), डॉ. राजेश कुमार (रिटायर्ड) तथा डॉ. अंजू कक्कड ने निभाई | अंतिम परिणाम में प्रथम पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय मोहना के सचिन तलवार, दितीय पुरस्कार राजकीय महाविद्याल फ़रीदाबाद के अमन चौधरी व त`तीय पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की विशाखा कुमारि ने प्राप्त किया जब्कि सांत्वना पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद, तथा सुष्मा स्वराज राजकीय महाविद्यालय बल्लबगढ को प्राप्त हुआ |
इस कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती दीपिका कालोन सचिव अंकिता व सह संयोजक श्रीमती प्रियंका पराशर रहीं | प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन में अन्य प्राध्यपकों में डॉ. विवेक आनंद, श्री सुरेश कुमार, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. मर्यादा गर्ग, डॉ. आमित अरोडा, डॉ. नीनू सैंनी, श्रीमती निशा तेवतिया तथा डॉ. ललिता चौधरी आदि ने विशेष भूमिका निभाई | पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथी डॉ. रितिका गुप्ता, प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय बल्लबगढ व डॉ. अर्चना रहीं |

Related Articles

Back to top button